शिमला : जिला शिमला के रामपुर में दो बच्चों के सतलुज नदी में डूबने का मामला सामने आया है। एनडीआरएफ की टीम ने इन बच्चों को तलाशने के लिए अभियान चलाया है।
जानकारी के अनुसार वीरवार शाम 7:45 बजे खनेरी के पास सतलुज नदी के किनारे खेल रहे 02 लड़के लापता हैं। इसकी सूचना प्राप्त होने पर एसडीएम व उपाधीक्षक रामपुर थाने के कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार मानव शर्मा उम्र 14 वर्ष पुत्र स्वर्गीय हरीश कुमार निवासी गांव हरि कुफरी डाकघर और उप तहसील पंगना जिला मंडी और अंशुल मजटू उम्र 14 वर्ष पुत्र स्वर्गीय वीरेंद्र निवासी ग्राम थेडा बाल्टीधर डाकघर तकलेच तहसील रामपुर जिला शिमला लापता हैं। मौके से दोनों बच्चों के पहने हुए कपड़े और जूते मिले। प्रथम दृष्टया अंदेशा जताया जा रहा है कि दोनों बच्चों सतलुज नदी में डूब गए होंगे, क्योंकि उन्होंने मस्ती और नहाने के लिए (तैराकी) के लिए नदी में जा रहे थे, लेकिन अभी तक कोई सुराख नहीं मिल पाया है। उधर स्थानीय निवासियों के साथ प्रशासन, पुलिस और एनडीआरएफ रात के समय तलाशी एवं बचाव अभियान के लिए मौके पर मौजूद रहे थे। NDRF की ओर से अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।