कुल्लू : हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में भुंतर के अंतर्गत गांव चौहकी (रियालधा) में चार भाइयों का तीन मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया। हालांकि मकान में आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है परंतु इस अग्निकांड में पीड़ित परिवार को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
वही गनीमत यह रही कि जिस समय अग्नि कांड हुआ उस वक्त परिवार का कोई भी सदस्य घर पर मौजूद नहीं था। प्राप्त जानकारी के अनुसार चार भाइयों गुलाब सिंह, ओम नाथ, पूर्ण चंद और मुरारी लाल पुत्र दुर्गा सिंह के लकड़ी से बने संयुक्त मकान में आग लग गई।
ग्रामीणों ने जब आग की लपटे उठती हुई देखी तो इसकी सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। परंतु तीन मंजिला यह मकान लकड़ी का होने के कारण 12 कमरे राख के ढेर में तब्दील हो गए। पीड़ित परिवार को 50 लाख का नुक्सान हुआ है।