शिमला: देहरादून जिले के कालसी थाना क्षेत्र में हरिपुर-कोटी मीनस मार्ग पर मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया है। टिक्करधार के पास तेज रफ्तार ऑल्टो कार बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।
कालसी थाना अध्यक्ष अशोक राठौड़ ने बताया कि कार करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिरी थी। कार में महिला समेत तीन लोग सवार थे। दो लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि महिला को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उनसे उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। कालसी थाना पुलिस और एसडीआरएफ की मदद के सभी को खाई से बाहर निकाला गया था।
हादसे में मरने वालों में एक का नाम कुलदीप (55) था, जो हिमाचल पुलिस में एएसआई थे। कुलदीप थाना मंडी में तैनात थे। कुलदीप मूल रूप से गौरखुवाला गांव श्यामपुर सिरमौर हिमाचल के रहने वाले थे। वहीं, रेशमा देवी ने हॉस्पिटल में उपचार के दौरान दम तोड़ा। हादसे में मरने वाले तीसरे व्यक्ति का नाम रमन कुमार है।
एसजेवीएन लिमिटेड की अध्यक्षता में गठित नराकास, शिमला (कार्यालय-2) ‘नराकास प्रोत्साहन सम्मान’’’ – 2024-25 के उत्कृष्ट पुरस्कार से सम्मानित
शिमला : एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक भूपेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में गठित नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, शिमला (कार्यालय-2)...
Read more