शिमला : जिला शिमला के फागू में पुलिस ने एक आल्टो कार से चरस के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने थाना ठियोग में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20, 61 व 85 के तहत मामला दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने शिमला से ठियोग की तरफ जा रही आल्टो कार नंबर एचपी 63ए-7371 की चेकिंग के दौरान उससे 386 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने कार में सवार 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में राहुल ठाकुर निवासी कॉर्क, दर्बोग, दिनेश कुमार निवासी कथेड़, दर्बोग तथा सुनील ठाकुर कार्याल मुंडाघाट शामिल है। एएसआई ब्रिज लाल मामले की जांच कर रहे हैं।
सफल हो रहा सरकार का प्रयास, बच्चें पहुंच रहे माता-पिता के पास….. जानिए बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया….
एक चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट को भावी माता पिता को दत्तक ग्रहण करवाया अभी तक 21 बच्चों को दत्तक ग्रहण...
Read more