शिमला : जिला शिमला के फागू में पुलिस ने एक आल्टो कार से चरस के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने थाना ठियोग में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20, 61 व 85 के तहत मामला दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने शिमला से ठियोग की तरफ जा रही आल्टो कार नंबर एचपी 63ए-7371 की चेकिंग के दौरान उससे 386 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने कार में सवार 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में राहुल ठाकुर निवासी कॉर्क, दर्बोग, दिनेश कुमार निवासी कथेड़, दर्बोग तथा सुनील ठाकुर कार्याल मुंडाघाट शामिल है। एएसआई ब्रिज लाल मामले की जांच कर रहे हैं।
हिमाचल में तुर्की के सेब आयात पर लगे प्रतिबंध, पाकिस्तान को ड्रोन देने से नाराज, कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने केंद्र से उठाई मांग
शिमला : भारत-पाक संघर्ष के बीच तुर्की के सेब इंपोर्ट पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने की मांग उठी है। कांग्रेस के...
Read more