शिमला : जिला शिमला के ऊपरी इलाकों में शनिवार से ही हिमपात हो रहा है। रविवार को भी ये बर्फ़बारी जारी है। शिमला जिले के ऊपरी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण ये प्रमुख सड़कें बर्फबारी के कारण अवरुद्ध हैं:-
- ठियोग-चोपाल रोड खिडकी के पास।
- खड़ापाथर के पास ठियोग-रोहड़ू रोड।
- ठियोग-रामपुर रोड नारकंडा के पास।
- शिमला-ठियोग रोड कुफरी-गालू-फागू के पास।
इसके अलावा शिमला शहर की सड़कें भी बर्फबारी के कारण अवरुद्ध हैं लेकिन सड़कों को साफ करने का काम एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी और एमसी द्वारा किया जा रहा है.
शिमला पुलिस व प्रशासन ने लोगों से रात के समय उपरोक्त मार्गों पर यात्रा न करें और आपात स्थिति में सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग से यात्रा करने का आग्रह किया है। लोग आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए पुलिस सहायता कक्ष 01772812344, 112 या नजदीकी पुलिस थाना में संपर्क कर सकते हैं।

