शिमला : बर्फबारी के कारण जिला शिमला के ऊपरी इलाके सड़क मार्ग से राजधानी शिमला से कट गए हैं।
बर्फबारी के कारण कुफरी, नारकंडा, खिड़की, खड़ापत्थर और सुंगरी क्षेत्र सड़क मार्ग पूर्ण रूप से बाधित है। शिमला पुलिस ने लोगों से उपरोक्त सड़क मार्गों पर यात्रा न करने का आग्रह किया है।
साथ ही प्रशासन ने लोगों से अति आवश्यक होने पर सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें। अनावश्यक यात्रा से बचे। ऊंचाई वाले क्षत्रों में न जाएं। आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए पुलिस सहायता कक्ष 01772812344, 112 या नजदीकी पुलिस थाना में संपर्क करें।
उधर शिमला में बर्फ़बारी का इंतजार कर रहे लोगों को निराशा हाथ लगी। शिमला में बर्फ नहीं गिरी। आज सुबह शिमला में बादल छटने लगे हैं तथा धूप खिल रही है।