शिमला : शिमला : राजधानी शिमला के उपनगर संजोली में बुधवार को दिनभर बत्ती गुल रहेगी। 33 के वी के संजोली सब स्टेशन के व मुरम्मत के कारण सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संजोली बाजार, सेंट बिड्स व आस पास के इलाकों में बिजली नहीं आएगी। ये जानकारी एचपीएसईबी लिमिटेड के कसुम्पटी परिचालन वृत के अधीक्षण अभियंता ने दी है।