शिमला : हिमाचल प्रदेश में जिला शिमला के पुलिस थाना ठियोग को गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अपराध की रोकथाम के लिए देश के शीर्ष 10 थानों में आंका गया।
थानों के प्रदर्शन का आंकलन अवैध हथियार, विस्फोटक, जुआ, शराब व ड्रग्स इत्यादि का पता लगाने, जब्ती और गिरफ्तारियों पर किया गया।
पुलिस महानिदेशक एवं संपूर्ण हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग ने ठियोग थाना के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को शुभकामनाएं प्रेषित दी है। साथ ही आशा है कि थाने के कर्मचारी भविष्य में भी इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखेंगे।