फिर बजे खालिस्तान समर्थकों के रिकार्डिड ऑडियो कॉल वाले फोन, अब नड्डा को लेकर दी धमकी
सुक्खू ने भी सदन में उठाया धमकी भरे कॉल का मुद्दा
शिमला, 2 अगस्त
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से खालिस्तान समर्थकों के रिकार्डिड ऑडियो कॉल वाले फोन बजे। मुख्यमंत्री के बाद अब इन फोन कॉल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को लेकर धमकी दी गई है। इस बीच आज कांग्रेस विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मानसून सत्र के पहले दिन सदन में इस मुद्दे को उठाया तथा उस नम्बर को शेयर किया, जिससे फोन कॉल आई थी।
इस बीच खालिस्तान समर्थक ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को धमकी दी है। सोमवार को हिमाचल प्रदेश के ऊना, हमीरपुर, कुल्लू और सोलन जिले के पत्रकारों के फोन पर यह कॉल आई है। इसमें सिख फॉर जस्टिस गुट से जुड़े एक व्यक्ति ने कहा कि देश में हजारों किसानों की मौत के लिए जेपी नड्डा व्यक्तिगत तौर पर जिम्मेदार हैं। पन्नु ने कहा कि जेपी नड्डा भाजपा से जुड़े हैं और भाजपा की वजह से आंदोलनरत किसानों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
साथ ही पन्नु ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी फिर धमकी देते हुए कहा कि 15 अगस्त को उन्हें झंडा नहीं फहराने देंगे। पन्नु ने कहा कि कहा कि 15 अगस्त को लोग अपने घरों पर रहें। किसान ट्रैक्टर लेकर सड़कों पर उतरें और सीएम जयराम को तिरंगा फहराने से रोकें। बीते शुक्रवार को भी गुरपखवंत सिंह पन्नु ने प्रदेश के कई पत्रकारों को कॉल कर यह धमकी थी।
उल्लेखनीय है कि 31 जुलाई को गुरपखवंत सिंह पन्नू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि आरोपी गुरपखवंत सिंह खालिस्तान समर्थक गुट सिख्स फॉर जस्टिस का सदस्य है। इस संगठन को भारत सरकार ने 2019 में भारी विरोधी गतिविधियों के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। इस संगठन का नेटवर्क विदेशों में है। जांच के दौरान यह भी पता चला है कि सभी कॉल वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (वीओआईपी) के तहत की गई थीं।
कॉल की जांच की जा रही है। साथ ही रिकॉर्डिंग की वॉयस स्पेक्टोग्राफी भी कराई जाएगी। इस जांच में केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की भी मदद ली जाएगी। याद रहे कि हिमाचल में सरकार ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री केा जेड प्लस तथा केंद्रीय मंत्री अनुराग को जेड स्तर की सुरक्षा प्रदान की गई है।
स्कूल की सड़क छुट्टियां समाप्त होने से पहले होंगी पक्की : अनुपम कश्यपजेएनवी ठिओग के प्रबंधन समिति की बैठक का...
Read more