शिमला : जिला शिमला के रोहड़ू क्षेत्र के चिड़गांव में चोरों ने किलबालू और वीर देवता के मंदिर में हाथ साफ किया। पुलिस ने बीरबल सिंह पुत्र लेफ्टिनेंट उत्तम दास गांव दिउदी पीओ पेखा तहसील चिड़गांव
के बयान पर पीएस चिड़गांव में आईपीएस की धारा 457 व 380 दर्ज किया है।
शिकायत में कहा गया है कि 15 व 16 दिसम्बर की दरमियानी रात में चोरों ने दिउदी गांव के किलबालू और वीर देवता के मंदिर से चांदी की 2 मूर्तियां और 15000 रुपये की नकदी चोरी की। चोरी की संपत्ति की कीमत करीब 45,000 रुपये बताई जा रही है। एचसी दीपक कुमार मामले की जांच कर रहे हैं
हिमाचल में तुर्की के सेब आयात पर लगे प्रतिबंध, पाकिस्तान को ड्रोन देने से नाराज, कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने केंद्र से उठाई मांग
शिमला : भारत-पाक संघर्ष के बीच तुर्की के सेब इंपोर्ट पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने की मांग उठी है। कांग्रेस के...
Read more