शिमला : जिला शिमला के रोहड़ू में चोरों के हौसले बुलंद हैं। चोरों ने चोरों ने दिन दिहाड़े को एक घर का ताला तोड़कर लाखों के गहनों व अन्य सामान पर हाथ साफ किया। याद रहे कुछ दिन पहले भी चोरों ने रोहड़ू क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जांगला के नांदल गांव के राजेश शर्मा ने पुलिस थाना चिड़गाव में शिकायत दर्ज कराई है कि 10 नवम्बर को दिन दिहाड़े करीब साढ़े 11 बजे उनके घर का ताला तोड़कर करीब साढ़े 6 लाख के गहनों पर हाथ साफ किया। चोरो ने घर से 2 गोल्ड हेअर पिन, गोल्ड एअर स्टड 5 जोड़े, सोने की अंगूठी 2, गोल्ड ईयर रिंग 1 पेअर, गोल्ड नोज पिन 5, मंगलसूत्र 1,सोने का गले का हार एक तथा चांदी के गहनों में रिस्ट बेंड 1 पेअर, बटन 1, एंकलेट्स 2 पेअर व हेड चाक एक शामिल है। इस मामले के जांच अधिकारी एएसआई प्रेम सिंह है।
रोटरी क्लब शिमला हिल क्वींस ने रचा इतिहास — डिस्ट्रिक्ट 3080 में बना “बेस्ट क्लब”
रोटेरियन माला सिंह को मिला बेस्ट प्रेसिडेंट ऑफ द डिस्ट्रिक्ट का सम्मान, वहीं रोटेरियन डॉ. तरुणा कौशल को बेस्ट सेक्रेटरी...
Read more