कांगड़ा : हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस के आगे एक युवक द्वारा छलांग लगाकर सुसाइड करने का प्रयास किया गया है। युवक को छलांग लगाता देख चालक ने भी बस से नियंत्रण खो दिया जिस कारण यात्रियों की जान पर आ बनी। इस दौरान बस भी सड़क से बाहर निकल गई।
हालांकि गनीमत यह रही कि सुसाइड कर रहे युवक की भी जान बच गई और बस में सवार अन्य यात्रियों की भी। प्राप्त जानकारी के अनुसार एचआरटीसी (HP37C-4808) की यह बस पालमपुर से जम्मू जा रही थी। इसी दौरान भट्टू के समीप एक युवक ने चलती बस के आगे छलांग लगा दी।
वही युवक को बचाने के चक्कर में चालक भी बस से नियंत्रण खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर निकल गई। इस दौरान बस में सवार 20 के करीब यात्रियों की सांसे अटक गई।
हालांकि, इस दुर्घटना में किसी तरह के जानमाल का नुक्सान नहीं हुआ है उक्त युवक और यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। वहीं कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।