शिमला, 16 अगस्त :
जिला में एक महिला द्वारा जहरीला पदार्थ निगलने का मामला प्रकाश में आया है। जब महिला की तबीयत बिगड़ी तो परिजन महिला को टांडा मेडिकल कॉलेज ले आए जहां उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। मृतक महिला की पहचान 33 वर्षीय आशा कुमारी पत्नी राकेश कुमार के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार मायके पक्ष ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनकी बेटी के ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते थे उसे प्रताड़ित करते थे। जिसके चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया। उधर डीएसपी सुनील राणा और एसएचओ मेहरदीन ने मायके वालों के बयान दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। महिला अपने पीछे 6 वर्षीय बेटी और 8 वर्षीय बेटा छोड़ गई। मायके वालों ने पुलिस से उचित कार्यवाही की मांग की है।