यह जलवा है पीएम के नेतृत्व का की घँटों पहले भर गया रिज
मुख्यमंत्री जयराम व संगठन की मेहनत हुई सफल
शिमला : केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने का राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम पहाड़ों की रानी हिमाचल की राजधानी विश्व में पर्यटन के रूप में प्रसिद्ध शिमला के रिज मैदान पर रखा गया ।जब यह कार्यक्रम रखा गया तब यह निश्चित रूप से बातचीत थी कि मौसम कैसा रहेगा? कैसे यह कार्यक्रम सफल होगा? निश्चित रूप से आज कार्यक्रम हुआ तो हम सब को बहुत बेहतर लगा, भगवान ने जहां मौसम को खुशगवार रखा वही लगातार कुछ समय से प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जिस प्रकार से स्वयं इस रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए काम कर रहे थे, व्यवस्थाओं को देख रहे थे, व्यवस्थाओं में स्वयं रूचि लेकर आगे बढ़ रहे थे और प्रदेश भाजपा का संगठन व कार्यकर्ता जिस प्रकार से उत्साहित इस कार्यक्रम को लेकर के थे ,आज जब प्रधानमंत्री शिमला पहुंचे और कार्यक्रम को संबोधित किया रोड शो किया तो निश्चित रूप से प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर व संगठन की मेहनत सफल हो गई। एक ऐतिहासिक कार्यक्रम हुआ है जिसे प्रदेश में याद किया जाएगा। केंद्र सरकार ने अपने 8 साल पूरे होने पर कार्यक्रम करने के लिए शिमला को चुना और सबकी मेहनत से रिज पर रैली सफल हुई, वहीँ जगह कम पड़ गई, ओर बहुत लोग तो पहुँच ही नही पाए। हमें भी व्यवस्था के लिए लगाया गया था और सुबह जल्दी घर से निकलना समय पर सब का व्यवस्था में जो लगे हैं उनका पहुंचना ,अपनी अपनी ड्यूटी को संभालना। यह सब ऐसा था जैसे एक जोश प्रधानमंत्री की रैली को लेकर के है। निश्चित रूप से जब सुबह 7:30 और 8:00 वहां हम पहुंचे तो लगता था कि लोग कितने आएंगे और कुछ ही समय में लोगों का जो सैलाब आया ,उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से कुछ समय पहले ही हर ब्लॉक को भर दिया और रिज पूरी तरह से फुल हो गया तो मन में विचार आता है कि निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जलवा भी है, जिससे जनता उन्हें सुनने आती है, उन्हें देखने आती है और प्रधानमंत्री भी विनम्र होकर के जिस प्रकार गाड़ी से उतर गए रोड शो किया ,देव भूमि को प्रणाम किया ,देव भूमि के साथ अपने नाते को मजबूत करने का काम किया ।यह अपने आप में अद्भुत रहता है और यह जलवा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जो ऐतिहासिक रैली करवा देता है। निश्चित रूप से कार्यकर्ता के रूप में हम सबके लिए अरे संतोष का विषय भी है कि केंद्र सरकार ने पहली बार 8 वर्ष पूर्ण करने का कार्यक्रम शिमला में किया, प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। सरकार और संगठन दोनों ने मजबूती के साथ काम किया कार्यकर्ताओं की लगन मेहनत देखते ही बनती थी ।लगातार दिन रात एक कर शिमला सजाया गया ।इस सफल कार्यक्रम के लिए जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जादू को श्रेय है। वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व संगठन की मेहनत को भी बहुत बढ़ा श्रेय जाता है। हमारे शिमला से ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता निकल कर के आए ,आम जनता निकलकर करबआई।
हुमारे कसुम्पटी क्षेत्र से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व लोग निकल कर के आए,निमंत्रण घर घर दिए गए थे, यह अपने आप में सफलता को दर्शाता है और निश्चित रूप से जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मंच पर से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी के नेतृत्व और सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया सराहा यह अपने आप में हम सब कार्यकर्ताओं के लिए भी उत्साह देने वाला है। वहीं मुख्यमंत्री के लिए तो यह भाजपा परिवार के सबसे बड़े नेता की शाबाशी है जो आने वाले समय में मिशन रिपीट करवाने में हम सब को मदद करेंगा बतौर कार्यकर्ता मुझे प्रसन्ता है कि मैं इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में व्यवस्था का हिस्सा बनी और ऐतिहासिक कार्यक्रम की गवाही बनी।
रचना झीना शर्मा ने लेखिका भाजपा कसुम्पटी मंडल की उपाध्यक्ष ने विशेष रूप से पीएम रैली पर लिखा