शिमला : राजकीय भाषायी अध्यापक संघ ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को किया सम्मानित किया । सुन्दर नगर में संस्कृत भारती के तत्वावधान में आयोजित संस्कृत उत्कर्ष समारोह में राजकीय भाषायी अध्यापक संघ ने हिस्सा लेते हुए प्रशिक्षित स्नातक पदनाम की अपनी वचनवद्धता को पूर्ण करने के लिए मुख्यमंन्त्री जय राम ठाकुर और शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर को स्मृति चिह्न प्रदान करते हुए उनका आभार व्यक्त किया । संघ के राज्य प्रधान हेमराज ठाकुर ने मांग करते हुए कहा कि पदनाम के साथ-साथ सरकार प्रशिक्षित स्नातक पदलाभ भी प्रदान करने की संघ मांग करता है। संघ की कार्यकारिणी ने इस विषय में एक मांगपत्र भी मुख्यमंत्री को सौंपा। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर ने अपने उद्बोधन में घोषणा करते हुए कहा कि इस विषय में सरकार गंभीर हैऔर जल्द ही पदनाम के साथ-साथ पदलाभ की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। इस पर संघ ने सरकार व विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ने इस वर्ग की एक चिरलंबित मांग को पूरा किया है उसके लिए संघ सदैव आभारी रहेगा।इस मौके पर संघ के अध्यक्ष हेम राज ठकुर,सचिव अर्जुन सिंह ,कोषाध्यक्ष ज्ञान दास शर्मा,संघ के संस्थापक नरेन्द्र कुमार शर्मा,संयोजक धनवीर सिंह, संघ की संयोजिका मंजुला वर्मा,सलाहकार डाॅ देसराज,अनिल ललित शास्त्री,तथा सभी जिलों की कार्यकारिणी व सदस्य मौजूद रहे।
नौणी और एचआईएल ने भारत में प्राकृतिक खेती को आगे बढ़ाने के लिए साझेदारी बनाई
सोलन: डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी और हिंदुस्तान इंसेक्टिसाइड्स लिमिटेड (एच.आई.एल.) ने भारत में प्राकृतिक खेती...
Read more