शिमला : हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार ने प्रदेश के लोगों को पेट्रोल व डीजल पर वैट कम कर दिवाली का तोहफा दिया है। इसी के साथ प्रदेश में पेट्रोल व डीजल के दाम कम हो गए हैं।
हिमाचल में पेट्रोल 12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 17 रुपये प्रति लीटर सस्ता होगा। इससे हिमाचल में पेट्रोल के दाम 100 रुपए से कम हो गए हैं। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने का सराहनीय निर्णय लिया है। इसके लिए जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया हैं।

उल्लेखनीय है कि गत दिन केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम की थी।
वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने का सराहनीय निर्णय लिया है। इसके लिए प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा वैट कम करने के बाद पड़ोसी राज्यों की अपेक्षा हिमाचल में पेट्रोल व डीजल के दाम कम हैं।
इस बीच हिमाचल प्रदेश पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन ने कमीशन न बढ़ाने पर नाराजगी जताई है। संघ के प्रदेश महासचिव अमित नंदा ने कहा वर्ष 2016 से लेकर डीलरों का कमीशन नहीं बढ़ाया गया है। दिवाली पर परिवहन स्टाफ छुट्टी पर रहता है। इसको देखते हुए डीलरों ने पहले ही पेट्रोल पंपों में ओवर स्टाक रखा हुआहै। लेकिन डीलरों के लिए कोई फैसला न होने से उनका दिवाला निकल गया है। डीलरों को सालों पहले का कमीशन मिल रहा है।