शिमला : करुणामूलक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार मीडिया प्रभारी गगन का कहना है कि रात को भारी बर्फबारी और वर्षा के कारण भी हमारा हौसला नहीं टूटा है जब तक सरकार हमारे बारे में फैसला नहीं लेती तब तक हम इसी तरह क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे अजय कुमार का कहना है कि कुछ समय पहले जय राम मंत्रिमंडल के आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की बेटी एक दिन के धरने पर बैठी और दूसरे दिन उनकी मांगें मान ली गई क्योंकि वह एक मंत्री की बेटी थी अगर जयराम जी ने अपने मंत्री की बेटी के साथ न्याय करा तो हम करुणामूलक आश्रितों के साथ अन्याय क्यों हमें क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हमें 165 दिन हो गए हैं सरकार ने कैबिनेट में class -D के लिए निर्णय लिया लेकिन अभी class -D की नोटिफिकेशन सरकार द्वारा जारी नहीं की गई है सरकार जल्द class -D की नोटिफिकेशन जारी करें और आगामी कैबिनेट मे class -C के लिए कोई निर्णायक फैसला लिया जाए ! अध्यक्ष अजय कुमार साफ साफ कह दिया है कि करुणामूलक संघ की क्रमिक भूख हड़ताल को 165 दिन हो चुके है और जब तक class- -C का नही हो जाता क्रमिक भूख हड़ताल जारी रहेगी ,
अगर प्रदेश सरकार आगामी कैबिनेट में इन परिवारों के हित में फैसला नहीं लेती तो उग्र आंदोलन होगा अगर सरकार या प्रशासन द्वारा इनके साथ कुछ जबरदस्ती की जाती है तो यह संघ चुप नहीं बैठेगा और अपने परिवारों सहित अमरण पर बैठ जाएगा ! जिसमें सारी जवाबदेही वर्तमान सरकार की होगी इन पीड़ित परिवारों का कहना है की हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इन करुणामूलक परिवारों के हित मैं फैसला क्यों नहीं ले रहे हमने अपने परिवार का सदस्य खोया है ! वर्तमान सरकार के अड़ियल रबेये के कारण आज करुणामूलक परिवार 165 दिनों से क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हैं परंतु सरकार इनकी तरफ नहीं देख रही एक तो इन परिवारों ने अपने घर का सदस्य खोया है ऊपर से इन परिवारों पर सरकार कोई फैसला नहीं ले पा रही इन परिवारों का कहना है कि हमारा कसूर क्या अगर देश के अन्य राज्य करुणा और मृत्यु की वरिष्ठता के आधार पर 3 या 6 महीने के अंदर नौकरी दे सकते हैं तो प्रदेश सरकार क्यों नहीं करुणामूलक परिवारों का कहना है कि सरकार की गलत नीतियों और पॉलिसी के कारण यह परिवार 15 से 20 सालों से नौकरी का इंतजार कर रहे हैं परंतु सरकार अभी भी इनकी सुध नहीं ले रही और अपने चहेतों को नौकरियां दे रही है सरकार की अपनी मनमानी के कारण अब यह परिवार सड़कों पर उतर आए हैं और उनका कहना है कि या वर्तमान सरकार हमें नौकरी दे अन्यथा हम इसी तरह भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे चाहे हमें मरना भी पड़े हम नहीं उठेंगे ! करुणामूलक संघ के अध्यक्ष अजय कुमार का कहना है कि लगभग 165 दिनों से यह करुणामूलक परिवार कालीबाड़ी मंदिर के पास एक वर्षा शालिका में क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हैं परंतु सरकार इनके प्रति उदासीन है शरद ऋतु भी शुरू हो गई है परंतु सरकार इन के हक में कोई फैसला नहीं ले पा रही है
मुख्य मांगे :-
1) समस्त विभागों, बोर्डों, निगमों में लंबित पड़े करुणामूलक आधार पर दी जाने वाली नोकरियों के Class-C केसों को आगामी कैबिनेट में लाया जाए व उनको One Time Settlement के तेहत सभी को एक साथ नियुक्तियाँ दी जाएं |
2) 62500 एक सदस्य सालाना आय शर्त को हटाया जाये, ताकि जो करुणामूलक आश्रित पॉलिसी से बाहर जा रहे है उनको भी राहत मिल सके |