शिमला : शिमला शहर में पानी के मीटरों को चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने परदाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों में से 3 को पकड़ लिया है, जबकि एक की तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों में एक कबाड़ी का काम करने वाला भी शामिल है। साथ ही चोरी किए गए पानी के 9 मीटरों में से 6 को बरामद भी किया है।
गत 19 दिसम्बर को पुलिस थाना सदर शिमला में राम बाजार क्षेत्र में जलापूर्ति मीटर चोरी होने की शिकायत प्राप्त हुई थी। इसपर पुलिस ने आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया था।
पुलिस ने जब इसकी तफ्तीश शुरू की तो जांच के दौरान पता चला कि इस मामले में 4 आरोपी शामिल थे। पुलिस ने जाल बिछाकर इन्हें गिरफ्तार किया। सबसे पहले 19 वर्ष की आयु के परशुराम साहनी निवासी खलिनी शिमला को गिरफ्तार किया गया । इसके बाद कार्ट रोड, शिमला में स्क्रैप डीलिंग की दुकान चलाने वाले 49 वर्षीय रविकुमार पर चोरी की संपत्ति खरीदने के लिए धारा 411 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया और उन्हें धारा 41 ए सीआरपीसी के तहत नोटिस दिया गया । इस चोरी में 15 साल का एक किशोर भी शामिल पाया गया है। वारदात में शामिल एक और आरोपी की तलाश पुलिस टीम कर रही है। चोरी के 9 पानी के मीटरों में से 6 मीटर पुलिस ने बरामद कर लिया है।
नौणी और एचआईएल ने भारत में प्राकृतिक खेती को आगे बढ़ाने के लिए साझेदारी बनाई
सोलन: डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी और हिंदुस्तान इंसेक्टिसाइड्स लिमिटेड (एच.आई.एल.) ने भारत में प्राकृतिक खेती...
Read more