शिमला: आज सुबह कसुम्पटी के कॉलोनी से चलने वाली एचआरटीसी बस के सवारियां व चालक-परिचालक करंट लगने से बाल-बाल बच गए। हुआ यूं कि एचआरटीसी की बस सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर कॉलोनी से चली। जब बस सरकारी स्कूल से पहले मोड़ पर सेबी के कार्यालय के पास पहुंची तो ये वहां पर बिजली के पोल से लटकी तार की चपेट में आ गई। इससे तार में स्पार्किंग भी हुई, लेकिन ईश्वर की कृपा रही कि बस में आग नहीं लगी या फिर करंट नहीं लगा। अन्यथा कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। क्योंकि इस बस में काफी सवारियां भी थी। इस घटना से चालक परिचालक सहित सवारियों में दहशत साफ देखी जा सकती थी।
हिमाचल में तुर्की के सेब आयात पर लगे प्रतिबंध, पाकिस्तान को ड्रोन देने से नाराज, कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने केंद्र से उठाई मांग
शिमला : भारत-पाक संघर्ष के बीच तुर्की के सेब इंपोर्ट पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने की मांग उठी है। कांग्रेस के...
Read more