शिमला : कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने जिलापरिषद सदस्य कविता कान्टू की रहस्यमयी मौत पर दुःख प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना भगवान से की है।
राठौर ने इस दुखद घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से इस घटना की जांच करवाने की मांग की है।उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुःखद है कि एक जन प्रतिनिधि को कथित तौर पर आत्महत्या करनी पड़ी हो।उन्होंने कहा कि यह कोई गहरी साजिश भी हो सकती है,इसलिए इस मामलें की निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए, जिससे पीड़ित परिवार को न्याय और दोषी को कड़ी सज़ा।