धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला विकासखंड के तहत आने वाली पंचायत रसैहड में देर रात दो गौशालाओं में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और गौशाला चंद मिनटों में राख में तब्दील हो गई। इस अग्निकांड से पीड़ित परिवार को लाखों का नुक्सान हुआ है। वही गनीमत यह रही कि गौशालाओं के अंदर बंधी 20 भेंड़ों को समय रहते बाहर निकाल लिया।
जानकारी के अनुसार देर रात 11:30 बजे के करीब जब गांव के सभी लोग आतिशबाजी कर रहे थे तो उसी समय अचानक पटाखे की चिंगारी गौशाला के समीप रखे सूखी घास में गिर गई और आग लग गई। आग लगने से गांव में अफरा-तफरी मच गई और इस बारे में तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचित किया। अग्निशमन विभाग की टीम ने लोगों के साथ मिलकर अंदर बंधे मवेशियों को बाहर निकाला और आग को बुझाया।