ऊना : जिला ऊना में एक परिवार की खुशियां उस समय मातम में बदल गई, जब अचानक दूल्हे की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मामला जिले के भरवाईं क्षेत्र का है, जहां गिंडपुर मलौन में एक युवक की शनिवार सुबह अचानक मौत हो गई। मृतक युवक की शादी की तैयारी चल रही थी। शनिवार शाम को ही उसकी बारात जानी थी। लेकिन परिवार की खुशियां मातम में बदल गई तथा शादी की सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के गांव गिंडपुर मलौन में शनिवार सुबह पांच बजे के करीब 32 वर्षीय युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। शनिवार शाम को ही बरात को बरेली जाना था और अगले दिन रविवार यानी आज वापस आना था।
युवक प्रमोद सुबह उठा नहीं तो घर वाले परेशान हो गए और उन्होंने डॉक्टर को बुलाया। डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर सुनते ही परिवार पर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। युवक आईटीआई पासआउट था और बद्दी में एक प्राइवेट कम्पनी में जॉब करता था। मृतक युवक की एक भाई और दो बहनें हैं। युवक की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है।
गांव ननाओं पालमपुर के प्रथम परमार वने फ्लाइंग आफिसर
धर्मशाला : गांव ननाओं पालमपुर के प्रथम परमार वने फ्लाइंग आफिसर। 22 दिसंबर 2024 को ननाओं में समस्त परमार परिवारों...
Read more