शिमला : प्रदेश की सुक्खू सरकार IAS, HAS व HPSS अधिकारियों के तबादले को लेकर सख्त हो गई है। सरकार ने राजनीति हस्तक्षेप से तबादले रोकने का लिया कड़ा संज्ञान लेते हुए कड़े आदेश जारी किए हैं तथा कार्रवाई की चेतावनी भी जारी की है। सरकार के संज्ञान में आया है कि ये अधिकारी तबादला होने पर ये पहले मेडिकल लीव लेते हैं तथा फिर राजनीतिक सिफारिश से तबादलों को रुकवा लेते हैं। देखें सरकार द्वारा जारी आदेश

