शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने कांगड़ा जिले के कुंडली दर्रा में लापता हुए दो पर्वतारोहियों का पता लगाने के लिए रक्षा मंत्रालय से मदद मांगी है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के निदेशक सुदेश मोख्ता ने कहा कि नवीन चौधरी (45) और बबलू (36) कांगड़ा जिले के कुथरना क्षेत्र के खरोटा (कुंडली दर्रा) से पिछले दो दिनों से लापता हैं।
उन्होंने कहा कि स्थिति को देखते हुए कांगड़ा जिला प्रशासन ने रक्षा मंत्रालय से लापता लोगों का पता लगाने के लिए चलाए जाने वाले तलाशी अभियान के मकसद से एक हेलिकॉप्टर मुहैया कराने का अनुरोध किया है। मोख्ता के अनुसार पिछले दो दिनों के दौरान बचाव दल ने तलाशी अभियान चलाया, लेकिन उन्हें अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।
बता दें कि इन दिनों कांगड़ा जिले में पर्यटकों के साथ हादसे बढ़ गए हैं। बीते दिनों कांगड़ा जिले के बीड़ बिलिंग में टेंडम फ्लाइट के दौरान पैराग्लाइडर से गिरकर एक युवक की मौत हो गई थी। रविवार दोपहर के वक्त यह हादसा हुआ था। वहीं, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई थी। जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक नगरोटा बगवां के एक गांव का रहने वाला था। युवक बीड़ में घूमने आया था और यहां टेंडल फ्लाइट के दौरान वह अनियंत्रित होकर पैराग्लाइडर से गिर गया और उसकी मौके पर मौत हो गई।
कहा जा रहा था कि टेकऑफ़ के कुछ मिनट बाद ही बेल्ट और हार्नेस ढीले हो गए और संदीप बीर के पास एक घर की छत पर लगभग 150 फीट ऊपर से गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पिछले पांच वर्षों में बिलिंग से उड़ान भरने के बाद कांगड़ा और मंडी जिले के आसपास क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर 30 से अधिक ग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं, जिसमें विदेशियों सहित 10 पायलट मारे गए हैं।
नौणी और एचआईएल ने भारत में प्राकृतिक खेती को आगे बढ़ाने के लिए साझेदारी बनाई
सोलन: डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी और हिंदुस्तान इंसेक्टिसाइड्स लिमिटेड (एच.आई.एल.) ने भारत में प्राकृतिक खेती...
Read more