शिमला : हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं कर्मचारी संगठन का प्रतिनिधिमण्डल आज भूपेन्द्र सिंह (बॉबी) प्रधान की अध्यक्षता में मुख्यमन्त्री जयराम ठाकुर से हिमाचल प्रदेश सचिवालय में मिला । संगठन ने मुख्यमन्त्री का 27 नवम्बर, 2021 को होने वाली जे०सी०सी० की बैठक बारे धन्यवाद किया तथा इस बैठक में चर्चा होने वाली कुछ मांगों का पूर्ण औचित्य के साथ लागू करने बारे निवेदन किया । संगठन की प्रमुख मांगों में हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों को 01-01-2016 से देय वेतन एवं भत्तों को तुरन्त | दिया जाना, हिमाचल प्रदेश सचिवालय में JOA (IT) की भर्ती न करने और लिपिक के पद पर ही भर्ती करने बारे सचिवालय में लिपिकों के 100 पदों के अलावा 50 नए पदों को भरे जाने बारे पग उठाने बारे अनुबन्ध आधार पर कार्यरत कर्मचारियों का सेवाकाल अवधि को 03 वर्ष घटाकर 02 वर्ष करने तथा 01-10-2021 से लागू करने बारे, केन्द्र सरकार द्वारा जारी 2009 की अधिसूचना के तर्ज पर एन०पी०एस० के तहत आने वाले कर्मचारियों को मरणोपरान्त देय वित्तीय सहायता / पारिवारिक पेन्शन दिए जाने बारे केन्द्र सरकार के तर्ज पर महिला कर्मचारियों को चाईल्ड केयर लीव देने बारे तथा एन०पी०एस० की बजाय ओ०पी०एस० को तुरन्त बहाल करने बारे निवेदन किया । मुख्यमन्त्री ने संगठन की सम्पूर्ण मांगों पर विचार करने तथा इन्हें लागू करने बारे आश्वासन दिया ।
महासचिव महेश कुमार ने बताया कि प्रतिनिधिमण्डल में राजेन्द्र सिंह (मियाँ), उप-प्रधान, महेन्द्र सिंह, सयुंक्त सचिव संजय कुमार, कोषाध्यक्ष एवं संगठन के कार्यकारी सदस्या / सदस्य भी उपस्थित रहे।