शिमला : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) के एक प्रतिनिधिमंडल के द्वारा पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले को लेकर आज राज्यपाल को ज्ञापन दिया। इस ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि पुलिस भर्ती लीक मामले की जांच उच्च न्यायालय की देखरेख में पीठासीन जज के द्वारा करवाई जाए। इसके साथ ही साथ प्रदेश में भर्ती प्रक्रिया को स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से करवाने के लिये सभी भर्तियों को राज्य लोक सेवा आयोग व हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से करवाई जाए। इसके साथ ही स्वतंत्र व निष्पक्ष जांच के लिए पुलिस विभाग के मुखिया पुलिस महानिदेशक को तुरन्त उनके पद से हटाया जाए। इस प्रतिनिधिमंडल में ओंकार शाद, राकेश सिंघा, संजय चौहान, प्रेम गौतम, कुलदीप सिंह तंवर, फालमा चौहान, जगत राम, जगमोहन ठाकुर व सत्यवान पुंडीर शामिल हुए।