मंडी : प्रियंका गाँधी सेना कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सह मीडिया इंचार्ज और राजीव गाँधी पंचायती राज के जिला मीडिया प्रभारी एन के पन्डित ने बढ़ती महँगाई पर शायराना अंदाज में सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में चारों तरफ फैली है महँगाई और उड़नखटोले में पिकनिक मनाने में ब्यस्त है मुख्यमंत्री। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बिजली, पानी, सीमेंट, तेल, सब्जियां, राशन, पेट्रोल डीज़ल सब कुछ महंगा है पर सरकार अपनी ऐश परस्ती में इतनी अन्धी और बहरी हो चुकी है कि उसको सत्ता के नशे में कुछ नहीं दिखाई दें रहा है और जनता महँगाई से इतनी जूझ रही है कि जनता कि आवाज भी भाजपा सरकार ना सुनकर अपनी पिकनिक मनाने में ही ब्यस्त है ! उन्होंने कहा कि पहाड़ हमारे काटे जा रहे है प्रदूषण हम सहन कर रहे हैं पानी कि नदियां हमारी हैं फिर भी हिमाचल के लोगों को ही महंगा सीमेंट और बिजली मिल रही हैं आखिर ऐसा क्यों ????
पन्डित ने कहा कि हेलीकॉप्टर में उड़ने वाले मुख्यमन्त्री जनता को बताएँ कि आखिर पेट्रोल से सस्ता क्यों हैं हवाई जहाज में डलने वाला फ्यूल उन्होंने कहा कि जो पेट्रोल डीज़ल किसान के ट्रैक्टर में डलता हैं वो महंगा और जो सरकार के उड़नखटोले में फ्यूल डलता हैं वो सस्ता ! उन्होंने कहा कि अगर भाजपा के नेता से जनता महँगाई पर पूछे तो जबाब मिलता हैं कि ये महँगाई नेहरू कि गलत नीतियों और कांग्रेस की बजह से हैं जबकि केंद्र में 7 साल से मोदी सरकार और हिमाचल प्रदेश में 4 साल से जय राम कि भाजपा सरकार हैं आखिर कब तक जनता को गुमराह करके ये नेहरू को कोसते रहेंगे आज जिस एम्स में भाजपा के नेता इलाज करवाते हैं वो पहला एम्स भारत में नेहरू कि देन हैं और जिस स्कूल कॉलेज में मुख्यमन्त्री पड़े हैं वो भी कांग्रेस कि ही देन हैं ! पन्डित ने कहा कि पेट्रोल डीज़ल और महँगाई पर आने वाली भाजपा सरकार महँगाई पर ही विदा होगी ये निश्चित हैं क्योंकि अब हिमाचल कि जनता सरकार को महँगाई पर बक्शने के मूड में नहीं हैं चारों उपचुनाव कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से जीतेगी !
सुक्खू सरकार को आम जन के जीवन से नहीं कोई सरोकार : बिक्रम
पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह ठाकुर का आरोप - *हिमकेयर योजना को बर्बाद कर जनता को...
Read more