सोलन : हिमाचल प्रदेश में जिला सोलन के कसौली मार्ग पर मसूलखाना के समीप एक गाड़ी से युवक का शव बरामद हुआ है। हालांकि, स्पष्ट रूप से तो नहीं कहा जा सकता परंतु कयास लगाए जा रहे हैं कि युवक की मौत नशे की ओवरडोज के कारण ही हुई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों से पर्दा उठ पाएगा।
वहीं दूसरी तरफ पुलिस द्वारा युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कसौली मार्ग पर मसूलखाना के नजदीक एक गाड़ी खड़ी थी। जब लोगों ने उस में झांक कर देखा तो उसमें चालक सीट पर कसौली निवासी 30 वर्षीय रोबिन वर्मा बेसुध अवस्था में पड़ा हुआ था।
लिहाजा इस बाबत जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। इस दौरान गाड़ी से एक सिरिंज, नशीले पदार्थ और शराब की बोतल भी बरामद हुई। वहीं पुलिस द्वारा मौके से साक्ष्य जुटाए गए हैं तथा मामले की आगामी जांच शुरू कर दी गई है।