शिमला : मंडी लोकसभा उपचुनावों के तहत सबसे रोचक दृश्य दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग का था। यहां पर उत्सव जैसा माहौल था। स्थानीय लोग हिमाचल प्रदेश की पारंपरिक वेश-भूषा में वोट डालने पहुंचे थे। वहीं विश्व के इस सबसे ऊंचे पोलिंग स्टेशन टाशीगंग ने मतदान में नया रिकॉर्ड भी बनाया। यहां पर 100 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। सभी 47 मतदाताओं ने मतदान कर एक नई मिसाल कायम की
मतदान के बाद इन लोगों ने बर्फ से ढंके पहाड़ों के पास तस्वीरें भी खिंचवाई, जिसे देखकर आपको एकबारगी तो लगेगा कि यह किसी हिल स्टेशन का टूरिस्ट स्पॉट है. लेकिन मतदाताओं की उंगलियों पर वोट डालने के निशान से पता चलेगा कि सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद इस पल को सेलिब्रेट कर रहे हैं।

मंडी संसदीय सीट के तहत आने वाला टशीगंग मतदान केंद्र अपने आप में अनोखा है। यहां से पड़ोसी देश चीन महज 10 किलोमीटर दूर है। मतदान केंद्र के पास नजर आने वाले पहाड़ के दूसरी ओर चीन है। टशीगंग समुद्र तल से 15255 फीट यानी 4650 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इस लिहाज से इसे दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र के रूप में जाना जाता है । उपचुनाव को लेकर इस मतदान केंद्र को आज बखूबी सजाया गया था। साथ ही मतदाताओं के लिए खान-पान का इंतजाम भी किया गया था।
टशीगंग में बने पोलिंग बूथ पर वोट डालने के बाद मतदाता सेल्फी लेने से नहीं चूक रहे थे। पारंपरिक वेशभूषा में सजे-धजे वोटरों की इन तस्वीरों में आपको लोकतंत्र के प्रति लोगों की आस्था दिखेगी। वोट डालने के प्रति उत्साह दिखेगा। चुनाव पर्व में जिस उत्साह के साथ पहाड़ के ये मतदाता आज शामिल हुए, उससे मैदानी इलाकों के उन लोगों को इससे सबक लेने की आवश्यकता है, जहां कम मतदान होता है।