शिमला : जिला शिमला के रोहड़ू में चोरों का आतंक जारी है। लगातार हो रही चोरियों से स्थानीय लोग दहशत में है। लेकिन पुलिस अभी तक इन्हें पकड़ने में नाकाम रही है। गत शाम भी परिवार के पड़ोस में शादी समारोह में जाने के बाद चोरों ने घर में सेंध लगा कर गहनों पर हाथ साफ किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत शाम रोहड़ू में शील के गंगानगर निवासी देवेंद्र मेहता में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। देवेंद्र मेहता ने पुलिस स्टेशन रोहड़ू में शिकायत दर्ज कराई है कि 11 नवम्बर को शाम करीब साढ़े 5 बजे वह परिवार सहित पड़ोस में शादी में गए थे। जब वह वापिस लौटे तो चोरों ने उनके घर का ताला तोड़ कर करीब 2 लाख रुपए के गहनों पर हाथ साफ किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाशी शुरू कर दी है। इस मामले की जांच एएसआई भागरथ कर रहे हैं। याद रहे गत दिन भी चिड़गाव के नांदल में 6 लाख के गहनों पर हाथ साफ किया था।