ऊना : पृथ्वी अभ्युदय एसोसिएशन इंडिया (PAAI) ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों से एक पहचान बनाने वाले चुनिंदा शिक्षकों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया। यह एसोसिएशन योग्य एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले निजी व सरकारी शिक्षाविदों आज इस प्रांगण में आमंत्रित कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। शिक्षाविदों के इस चयन की प्रक्रिया में अधिकाधिक शिक्षकों के नामों पर विचार करने एवं निर्णय लेने की विकेंद्रित व्यवस्था का चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दृष्टि से राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न बिंदुओं पर विचार किया गया जिसमें नामांकन मानदंड पात्रता नामांकन प्रक्रिया चयन प्रक्रिया पुरस्कार की प्रस्तुति व पुरस्कार का प्रकाशन सम्मिलित हैं एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हर्षवर्धन सिंह ने का मानना है कि कोरोना महामारी उससे पहले किस तमाम विकट परिस्थितियों में जिन शिक्षाविदों ने विभिन्न मुश्किलों का सामना किया व बच्चों को ऑनलाइन कक्षाओं व विभिन्न प्रकार के प्लेटफार्म से शिक्षित किया शिक्षाविदों ने उन विषम परिस्थितियों का सामना भी किया लेकिन अपने आत्मसम्मान के साथ समझौता नहीं किया लोगों द्वारा दी गई मानसिक पीड़ा को सहन करते रहे लेकिन अपने कर्तव्य से विमुख नहीं हुए आज इन राष्ट्र के निर्माताओं का सम्मान करना हमारी एसोसिएशन के लिए गर्व की बात है।
इस दौरान पूरे भारतवर्ष से लगभग 13 राज्यों से शिक्षाविदों ने इस प्रोग्राम में हिस्सा लिया। भारतवर्ष में कुल 121 शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया इस अवसर पर डॉ निधि पटेल आईएएस एसडीएम ऊना, सहायक सचिव श्रीमती सविता कोरला, डिप्टी डायरेक्टर एलिमेंट्री देवेंद्र सिंह चंदेल, प्रिंसिपल डाइट देहलां देवेंद्र सिंह चौहान, रचना भूमिकारजा डायरेक्टर फन टू लर्न इस सम्मान समारोह के अतिथि रहे। इस दौरान पी एस एम पब्लिक स्कूल, देहला़ं के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर शानदार प्रस्तुति पेश की। विद्यालय की प्रिंसिपल तमन्ना शर्मा, मीनाक्षी देवी, ज्योति बाला, सुमन कुमारी, वर्षा व गुरबंदना व अजय कुमार ने विशेष सहयोग दिया।
नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन में आंतर-इकाई एथलेटिक्स प्रतियोगिता का सफ़ल समापन
झाकड़ी: आज 4 जनवरी, 2025 को देश की सबसे बड़ी भूमिगत जल विद्युत परियोजना नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन में...
Read more