शिमला : तारादेवी में चोरों ने महिला के घर से लाखों के गहने व सोने-चांदी के बर्तन पर हाथ साफ किया। जिस महिला के घर पर चोरों ने सेंध लगाई वह वीणा शर्मा वीपीओ वीरता तहसील जिला कांगड़ा की स्थाई निवासी है तथा शिमला में भारत स्कौड एंड गाइड बिल्डिंग तारादेवी में रह रहीं हैं। 59 वर्षीय वीणा शर्मा एजी कार्यालय शिमला के डाकघर में कार्यरत हैं। पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में कहा है कि शाम को, वह घर वापस आई, उन्होंने पाया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके घर का ताला तोड़ दिया है और चोरी कर ली है। चोरी किए सामान में :-
(1) सोने की छड़ें 4 तोला
(2) सोने का बर्तन 3 तोला
(3) एक सोने का टीला
(4) सोने के ऊपर 2 जोड़े
(5) सोने की अंगूठी का एक जोड़ा (2)
(6) चांदी का बर्तन 3 टूटा हुआ
(7) पंजाब का 10 ग्राम चांदी का (8) चांदी का एक कटोरा
(9) चांदी का जुब-2
(10) 50 रुपये का एक बंडल, 2 10 रुपये और 5000/एचसी के बंडल शामिल है।
पुलिस ने वीणा शर्मा की शिकायत पर आईपीसी की धारा 454 व 380 के तहत मामला दर्ज किया है।









