अगस्त, 16 :
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के धर्मशाला में परिजनों ने टांडा मेडिकल कॉलेज प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए खूब हंगामा किया। बता दें कि जवाली के तहत पड़ते गांव की एक महिला को प्रसव के लिए टांडा अस्पताल लाया गया, जहां नवजात बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत को लेकर परिजनों ने प्रशिक्षु चिकित्सकों पर लापरवाही के आरोप लगाए।
तो वही स्वजनों ने एक वीडियो भी वायरल किया है जिसमें मृतक नवजात शिशु के दादा ने कहा कि जब डॉक्टर ने उन्हें कहा कि उनके पोते को वेंटिलेटर पर रखा गया है तो वह उसे देखने के लिए गए। जहां उन्होंने देखा कि बच्चे के माथे पर एक गंभीर घाव था जहां से खून बह रहा था और शिशु के चेहरे पर भी अजीब सी खरोचें थी।
इतना ही नहीं नवजात के सिर पर टांगे भी लगाए गए थे। वीडियो वायरल होने के बाद परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं। परिजनों का कहना है कि जो उनके साथ हुआ वह किसी और के साथ ना हो इसलिए इस मामले की जांच पड़ताल की जाए।