इन दिनों सेब सीजन पूरे चरम पर है। सड़कों के हालात खराब होने के कारण बागवानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। प्रदेश के सेब जिला शिमला के जुब्बल कोटखाई क्षेत्र में सुंगरी थाना सड़क खस्ताहाल है। इससे बागवान सेब को मंडियों तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं। स्थानीय लोग लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कई बार इस सड़क को ठीक करवाने की गुहार लगा चुके हैं। लेकिन उनके कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। इससे बागवानों में रोष है।
