हिमाचल : 
प्रदेश में जिला चंबा के सलूणी उपमंडल में एक व्यक्ति को सांप पकड़ कर उससे खेलना महंगा पड़ गया उस व्यक्ति ने सांप को पकड़कर अपने मुंह में डाल दिया और अपनी मौत को खुद न्योता दे डाला। घटना जिला चंबा की सलूणी उपमंडल के ग्राम पंचायत करवाल के संध्वार गांव की है जहां देवों पुत्र नंदू ने शराब के नशे में एक सांप को पकड़ लिया उसके बाद वह उसे सांप से जबरदस्ती खेलने लगा। इसका वीडियो भी बाकायदा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में दिखाया गया है कि पहले तो सांप अपनी जान बचाने के लिए व्यक्ति के चुंगल से छूटने का प्रयास करता रहा लेकिन जब वह नहीं छूटा तो गुस्से में आकर उसने देवों के मुंह को डंस दिया बाद में उसने सांप को छोड़ दिया मगर सर्पदंश के कारण उसकी जीभ में जहर फैल गया जिसके चलते शाम को उसके मुंह में जहर फैलने से उसकी मौत हो गई आसपास के लोगों ने बताया कि देवो घर में अकेला ही रहता था आए दिन ऐसी शरारते करता रहता था उसने जानबूझकर मौत को गले लगाया ग्राम पंचायत करवाल के प्रधान सुरेंद्र कुमार का कहना है कि उनको देवों की मौत की सूचना मिली इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर डाली गई है जिसको देखने से लगता है कि देव ने जबरदस्ती शाम को पकड़कर अपने मुंह में डंक मरवाया है । वह शराब के नशे में कभी अपने हाथ पर तो कभी अपने मुंह में डंक मरवाने लगा और आखिरकार अपनी जान से हाथ धो बैठे।
एसजेवीएन सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 आयोजित
शिमला : भूपेंद्र गुप्ता, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन के मार्गदर्शन में केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के निर्देशानुसार एसजेवीएन 27...
Read more 
	    	 
		    
 
                                







