शिमला : हिमाचल प्रदेश के स्कूल आज से छोटे बच्चों के लिए खुल गए हैं। तीसरी से बारहवीं तक के स्कूल पहले ही बच्चों के लिए खोल दिए गए थे। ऐसे में आज से पहली और दूसरी कक्षाओं के विद्यार्थी भी स्कूल पहुंचे। छोटे बच्चों के पहुँचने से स्कूलों में एक बार फिर से रौनक लौट आई है।
सोमवार को बच्चों को स्कूल छोड़ने खुद उनके अभिभावक पहुंचे। लंबे अंतराल के बाद खुले स्कूलों के चलते बच्चों में भी खासा उत्साह देखने को मिला। हालांकि, कोरोना महामारी के चलते कुछ बच्चों के अभिभावक सहमे हुए हैं। छोटे बच्चों में संक्रमण फैलने का खतरा अत्यधिक रहता है ऐसे में अभिभावक थोड़े चिंतित है।
हालांकि, स्कूलों में कोविड गाइडलाइंस का पूरा पालन करवाया जा रहा है। बच्चों के हाथ सैनिटाइज करवाए जा रहे हैं साथ ही बच्चे प्रॉपर मास्क पहनकर कक्षाओं में बैठे हुए हैं। वहीँ, गेट पर बच्चों की थर्मल स्कैनिंग भी करवाई जा रही है।