शिमला : परीक्षा पर चर्चा (पीपीसी) के 5वें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ वार्तालाप किया।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला के लगभग 50 छात्रों ने राजभवन शिमला में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा।परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम दूरदर्शन के माध्यम से प्रसारित किया गया और राजभवन शिमला में विद्यार्थियों के लिए इसे देखने की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी।इसके उपरांत, राज्यपाल के सचिव विवेक भाटिया ने विद्यार्थियों से बातचीत की और उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किए।