पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल करेंगे शुभारंभ
शिमला : हिमाचल प्रदेश राज्यस्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता कल एक से तीन नवंबर तक हमीरपुर में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल करेंगे। हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन संघ के महासचिव राजेंद्र शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता हमीरपुर के एन आई टी में होगी। इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों से लगभग 160 चयनित महिला व पुरुष खिलाड़ी अपने-अपने जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस प्रतियोगिता का आयोजन संयुक्त रूप से हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन संघ और हमीरपुर जिला बैडमिंटन संघ करेगा। एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव राजेंद्र शर्मा एवं जिला सचिव प्रदीप ठाकुर ने प्रतियोगिता के संबंध में प्रो. प्रेम कुमार धूमल से आज समीरपुर में उनके निवास स्थान पर मुलाकात की। आयोजकों ने कहा कि खिलाड़ियों के खान-पान एवं ठहरने की व्यवस्था कर दी गई है।प्रतियोगिता के विजेताओं और उप विजेताओं को दिए जाने वाले पुरस्कार और ट्रॉफी को हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता बलवंत झौटा ने अपने पिता स्वर्गीय बालानंद झौटा की स्मृति में प्रायोजित किया है। उन्होंने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में क्वाटर फाइनल तक पहुंचने वाले शिमला ज़िला के खिलाड़ियों को 25000 रुपए की स्कॉलरशिप देने की भी घोषणा की है।