मण्डी के सेरी मंच में होगा राज्य स्तरीय स्वतंत्रता समारोह आयोजित, मुख्यमंत्री करेंगे अध्यक्षता
जानिए मंत्री कहाँ करेंगे समारोह की अध्यक्षता
शिमला, 5 अगस्त :
राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन 15 अगस्त, 2021 को मण्डी के सेरी मंच में किया जाएगा। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर समारोह की अध्यक्षता करेंगे। जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर भी मुख्यमंत्री के साथ इस समारोह में शामिल रहेंगे। राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह प्रातः 11 बजे आरम्भ होगा।
जिला स्तर पर भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समारोह आयोजित किए जाएंगे। प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार कुल्लू, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज सोलन जिला के अर्की, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी कांगड़ा जिला के रैहन, तकनीकी शिक्षा मंत्री डाॅ. रामलाल मारकण्डा लाहौल एवं स्पीति जिला के केलंग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर किन्नौर जिला के मुख्यालय, रिकाॅगपियों और उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह नाहन में समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर बिलासपुर, स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ऊना, ऊर्जा मंत्री सुखराम चैधरी शिमला जिला के कोटखाई, वन मंत्री राकेश पठानिया चम्बा जिला के भरमौर और खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेन्द्र गर्ग हमीरपुर में समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हंसराज और विधानसभा में मुख्य सचेतक बिक्रम सिंह जरयाल भरमौर, उप-मुख्य सचेतक कमलेश कुमारी हमीरपुर, राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश चन्द ध्वाला रैहन में आयोजित होने वाले समारोह में शामिल होंगे।
गांव ननाओं पालमपुर के प्रथम परमार वने फ्लाइंग आफिसर
धर्मशाला : गांव ननाओं पालमपुर के प्रथम परमार वने फ्लाइंग आफिसर। 22 दिसंबर 2024 को ननाओं में समस्त परमार परिवारों...
Read more