शिमला (चमन शर्मा ) : पुलिस पब्लिक पार्टिसिपेशन के तहत डी एस पी कार्यालय में शहर की विभिन्न संस्थाओं, शिक्षाविद, व्यापारियों ,वकीलों और अभिभावकों की एक विशेष बैठक उपमंडल पुलिस अधिकारी चंद्रशेखर जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें रामपुर व आसपास के क्षेत्रों के स्कूलों , कॉलेज व विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के बच्चों और युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति और शहर की सुरक्षा व्यस्था पर विस्तृत चर्चा की गई और सर्वसम्मति से पुलिस से आग्रह किया गया इस संदर्भ में जीरो टॉलरेंस के तहत कार्यवाही की जाए जिसके लिए समाज के विभिन्न वर्ग पुलिस के साथ हैं ।
इस बैठक में उपस्थित सभी व्यक्तियों ने चर्चा उपरांत अपने सुझाव दिए जैसे कि सतलुज किनारे ब्रौ पुल, जगातखाना पुल , चाटी पुल और वजीर बावड़ी पुल वह बाजार के साथ लगती गलियों में सीसीटीवी इंस्टॉल किया जाए व नशेड़ियों पर लगाम के लिए पुलिस व हितधारकों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए , शहर में पुलिस बीट के इंचार्ज का नंबर जनता से साझा किया जाए ,इसके अलावा रामपुर में विभिन्न मंदिर ट्रस्टों के साथ तालमेल किया जाएगा, यह भी सहमती बनी की नगर परिषद रामपुर के माध्यम से शहर की गलियों में स्ट्रीट लाइट और झाड़ियों की कटाई व पेड़ों की लॉपिंग आदि और शहर के संवेदनशील क्षेत्र जैसे जगात खाना पुल से सतलुज व्यू होटल से इंदिरा मार्केट और सत्यनारायण मंदिर के पीछे वाली गली से डीएवी स्कूल तक व हनुमान घाट में ओल्ड पीएनबी वाली गली आदि स्थानों में पुलिस गश्त, इसके अलावा असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए जगात खाना थाना पुलिस से समन्वय स्थापित किया जाए, किराए के मकान में रहने वाले स्कूल कॉलेज के छात्रों पर नगर परिषद के माध्यम माध्यम से रिकॉर्ड तैयार किया जाए, सड़क पर ढाबों व रेहड़ियों व कुछ पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्हीकल में शराब और उसने वह सेवन करने करवाने पर कड़ी कार्रवाई होगी इसके अलावा स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के साथ मिलकर स्कूलों के बच्चों के मार्गदर्शन के लिए समय-समय पर मार्गदर्शन किया जाएगा, व जनता की सुविधा हेतु पुलिस की कार्यप्रणाली को और बेहतर किया जाएगा,
इस अवसर पर विनय शर्मा , प्रधान सर्व हितकारी व्यापार मंडल तन्मय शर्मा , विक्रांत बिष्ट, मनीष आंनद, देवेंद्र लकतू, चेतन शर्मा, मधु ठाकुर पार्षद स्वाति बंसल, मनीष ठाकुर, विष्णु शर्मा, बविता बिष्ट , तिलक राज, अंजली शर्मा, रवीना ठाकुर,अजय कांत आदि मौजूद रहे ।