शिमला : हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति की लाहाल घाटा में अब बर्फबारी हुई है। यहां गत दो दिन से रुक रुक कर बर्फबारी हो रही है। मई माह में बर्फबारी होती देख लाहौल घाटी के लोग भी काफी खुश हैं, क्योंकि यहां लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में बारिश और बर्फबारी से अब खेतों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल पाएगा और प्राकृतिक स्त्रोत में भी पानी से भर जाएंगे। वहीं बर्फबारी होती देख लाहौल स्पीति प्रशासन ने दारचा से आगे वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। जिससे मनाली लेह सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही थम गई है। इसके अलावा लोसर काजा सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही फिलहाल रोक दी गई है। मौसम की स्थिति बेहतर होती ही इन सड़कों पर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी। इसके अलावा कुल्लू जिले में भी रात से ही बारिश का दौर जारी है । जिससे लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है। वहीं, बाहरी राज्यों से पर्यटकों का आना भी लगातार जारी है। इसके अलावा मनाली से रोहतांग दर्रे तक भी बर्फबारी हुई है, जिससे यहां पर पर्यटकों की आवाजाही जारी है।
उधर हिमाचल के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चूड़धार में 60 वर्ष बाद मई में बर्फबारी दर्ज की गई। पिछली बार मई 1962 में बर्फबारी हुई थी। क्षेत्र में आठ सेंटीमीटर बर्फबारी हुई। 1962 के बाद मई माह में पहली बार चूड़धार में हिमपात हुआ। इस अद्भुत नजारे को देख यहां पहुंचे 500 से अधिक श्रद्धालु भी इसके गवाह बने। ताजा हिमपात के बाद चूड़धार का तापमान दो डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इस वजह से समूचे सिरमौर में लोगों को भारी गर्मी से निजात मिली है।
चूडे़श्वर समिति के पूर्व अध्यक्ष नौहराधार निवासी 85 वर्षीय तुलसी राम चौहान ने बताया कि आज से ठीक 60 वर्ष पहले 1962 में चूड़धार में मई माह के आखिरी सप्ताह में बर्फबारी हुई थी। उन्होंने बताया कि उस समय उनकी उम्र करीब 25 वर्ष थी। उन्होंने बताया कि अमूमन चूड़धार में अक्तूबर से लेकर अप्रैल तक बर्फबारी होती है। मई महीने में वहां पर बर्फबारी होना अद्भुत व आश्चर्यचकित करने वाली ऐतिहासिक घटना है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मंगलवार को भी कई जिलों में बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ की चेतावनी जारी की है। 27 मई तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है।
भाजपा के संगठनात्मक दृष्टि से नए मण्डलों के गठन हेतु समिति गठित
शिमला : भारतीय जनता पार्टी-हिमाचल प्रदेश प्रदेश कार्यालय द्वारा जारी एक अधिसूचना दिनांक 23.11.2024, के अंतर्जात भारतीय जनता पार्टी के...
Read more