सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएनएल) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने आज राजभवन में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर से भेंट की और उन्हें भारत और विदेशों में एसजेवीएनएल की विभिन्न परियोजनाओं और गतिविधियों की जानकारी दी।
श्री शर्मा ने कहा कि एसजेवीएनएल वर्तमान में हिमाचल प्रदेश में दो जलविद्युत परियोजनाओं का निर्माण कर रहा है। जिसमें 66 मेगावाट धौलासिद्ध जल विद्युत परियोजना और 210 मेगावाट लुहरी प्रथम चरण जल विद्युत परियोजना शामिल हैं। इनके अलावा, एसजेवीएनएल वर्तमान में हिमाचल प्रदेश में 9 और जलविद्युत परियोजनाओं पर कार्य कर रहा है, जिनमें से 03 सतलुज बेसिन और 06 चिनाब बेसिन पर हैं। उन्होंने कहा कि एसजेवीएनएल लाहौल स्पीति जिले के काजा में 880 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना का क्रियान्वयन भी कर रहा है।
एसजेवीएन सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 आयोजित
शिमला : भूपेंद्र गुप्ता, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन के मार्गदर्शन में केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के निर्देशानुसार एसजेवीएन 27...
Read more 
	    	 
		    
 
                                







