शिमला: हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर ने बुधवार को कैंसर रोगियों के उपचार के दौरान रहने के लिए एक चैरिटेबल रोटरी आश्रय (सराय भवन) का उद्घाटन किया। इस सराय को बनाने में एसजेवीएन ने भी वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई है।
कारपोरेट सामाजिक उत्त रदायित्वभ (सीएसआर) फंडिंग के तहत एसजेवीएन ने आईजीएमसी कैंसर अस्पसताल, शिमला के समीप सराय के निर्माण के लिए रोटरी चैरिटेबल ट्रस्ट को 92,82,560/- रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की है।
उद्घाटन के अवसर पर एसजेवीएन की निदेशक(कार्मिक) तथा एसजेवीएन फाऊंडेशन की अध्यकक्ष गीता कपूर ने कहा कि सीएसआर, एसजेवीएन की कार्यप्रणाली का एक महत्व पूर्ण अंग है और साथी नागरिकों के उत्थानन और कल्याण में योगदान करने में हमेशा तत्पनर रहता है। उन्होंने अवगत कराया कि एसजेवीएन आपदा और आवश्यकता के समय लोगों की सहायता के लिए सदैव आगे रहा है।
मुख्यामंत्री जयराम ठाकुर ने भवन का उद्घाटान करने के पश्चात भवन के निर्माण में योगदान देने के लिए एसजेवीएन एवं अन्यर दानकर्त्ता ओं की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि संगठन के परोपकारी प्रयास कैंसर रोगियों और उनके परिचारकों के लिए लाभदायकत सिद्ध होंगे।
नगर निगम शिमला की महापौर सत्या कौंडल ने सराय भवन के निर्माण के लिए दानकर्त्ता ओं को धन्यंवाद देते हए कहा कि एसजेवीएन ने कोरोना महामारी से निपटने में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
सराय के 13 कमरों तथा दो डोरमेटरी में 50 लोगों के ठहरने की व्यवस्था है। इसमें लगभग 35 कारों की पार्किंग के लिए दो फ्लोर भी हैं।
इस उद्घाटन समारोह की शहरी विकासऔरनगर एवं ग्राम योजना मंत्री, सुरेश भारद्वाज, रोटरी कल्ब के अध्यक्ष के.के. खन्नान, आईजीएमसी के प्रिंसिपल डॉ. सुरेन्द् सिंह ने भी गरिमा बढ़ाई।