नाहन : हिमाचल प्रदेश में जिला सिरमौर की एसआईयू टीम ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए 941 ग्राम चरस सहित शिमला निवासी व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पुलिस ने संगडाह थाने की हरिपुरधार चौकी में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा-20 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी अनुसार सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम गश्त व पैट्रोलिंग करते हुए संगडाह-हरिपुरधार के इलाके में पहुँची। इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने कुपवी-हरिपुरधार मार्ग पर दिउड़ी गांव के नज़दीक सड़क पर एक राह चलते व्यक्ति को तलाशी के लिए रुकवाया।
इस दौरान व्यक्ति के हाथ में एक कैरी बैग था जिसे चेक करने पर उसमें से 941 ग्राम चरस बरामद हुई। लिहाज़ा गांव चभांह तहसील कुपवी जिला शिमला निवासी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।