शिमला : जिला शिमला में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने जिला अस्पताल डीडीयू यानि रिपन को कोविड अस्पताल घोषित किया है। अब यहां पर कोविड मरीजों का ही उपचार होगा। अन्य मरीजों को अब उपचार के लिए आईं जी एम सी जाना होगा। इससे सम्बंधित अधिसूचना सरकार ने जारी कर दी है।
याद रहे कोरोना की पहली व दूसरी लहर में भी डीडीयू को कोविड अस्पताल घोषित किया था।