शिमला: राजधानी शिमला के ढली स्तिथ निजी होटल में राज्य नारकोटिक्स सेल ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है मिली जानकारी के अनुसार पर्यटक बनकर शिमला घूमने आए चंडीगढ़ के एक दंपती को पुलिस ने हेरोइन (चिट्टे) के साथ देर शाम करीब सात बजे रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 62 ग्राम चिटटा और 45 हजार की नकदी भी बरामद हुई है।
आरोपियों की पहचान गुरविंद्र (36) और संजना (41) पंचकूला निवासी के तौर पर हुई है। प्रारंभिक जांच के मुताबिक दोनों पति-पत्नि हैं और करीब डेढ़ साल से शिमला में ड्रग पैडलरों को सप्लाई देते आ रहे हैं।
राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल सेल (एसएनसीसी) डीएसपी दिनेश शर्मा ने कहा कि ढली बाईपास के एक निजी होटल में गुप्त सूचना के आधार दबिश दी गई। जहा से पंचकूला की दंपती को चिट्टे के साथ पकड़ा है। उन्होंने कहा कि आरोपी पेशे से चंडीगढ़ में फाइनेंस कंपनी में फाइनेंसर है। आरोपी करीब डेढ़ साल से शिमला आकर ड्रग पैडलरों को चिट्टे की सप्लाई करते थे। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
आम लोगों के बाद अब ठेकेदारों पर मार, टैंडर डॉक्यूमेंट की कीमत में भारी बढ़ौती, देखिए…
शिमला: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच पहले सरकार ने आम लोगों की जेब पर बोझ डालते हुए बसों का किराया...
Read more