शिमला : शिमला पुलिस ने गुजरात के राजकोट से एक जालसाज को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।
पकड़े गए 34 वर्षीय आरोपी इमरान भाई सोलंकी पुत्र आरिफ भाई सोलंकी निवासी राजकोट पर 2724 सेब के डिब्बों की आपूर्ति के लिए OXD Traders India Pvt लिमिटेड का 35 लाख रुपये का बकाया है। उसके खिलाफ पीएस ढल्ली में आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज है। पुलिस आरोपी पूछताछ कर आगे की जांच कर रही है।
भट्टाकुफर मार्ग पर गड्ढा पड़ने की भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने उपायुक्त को सौंपी रिपोर्ट
22 नंवबर को हुई थी भट्टाकुफर सड़क में गडढा पड़ने की घटना शिमला : राजधानी शिमला के भट्टाकुफर में सड़क...
Read more









