शिमला : स्मार्ट शिमला पुलिस ने कुछ दिनों में ही शिमला शहर मेंवाहन चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। साथ ही इनसे वाहनों को भी बरामद किए हैं। इससे पुलिस व शहर के लोगों ने राहत की सांस ली है।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों में शिमला शहर में वाहन चोरी (पिक-अप) की 5 घटनाएं हुईं, जिनमें थाना सदर, ढली व ईस्ट में 1-1 तथा थाना पश्चिम में 2 वाहन चोरी हो गए थे। इसलिए इन घटनाओं में शामिल दोषियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने थानावार विशेष टीमों का गठन किया गया था।
विशेष तलाशी अभियान के दौरान दो आरोपी सुनील कुमार उर्फ काकू (31) निवासी ग्राम लदरौर-कलां तहसील भोरंज, जिला- हमीरपुर तथा श्याम लाल (35) निवासी लदरौर परघेल, जुखाला जिला बिलासपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इसके अलावा थाना ढली की टीम ने एक अन्य आरोपी अजय कुमार (27) वीपीओ-धंगर, तहसील-घुमारवीं, जिला बिलासपुर को भी जिला बिलासपुर के धनगर से गिरफ्तार किया है। साथ ही इसी घटना में एक आरोपी अवतार सिंह (60) निवासी मोरिंडा रोपड़ पंजाब को थाना सदर, शिमला ने रोपड़ पंजाब से गिरफ्तार किया है।
थाना पश्चिम शिमला की टीम ने चोरों के साथ-साथ चोरी की सभी 5 गाडिय़ां भी बरामद कर ली गई हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्य आरोपी सुनील उर्फ काकू एक महीने पहले ही जेल से रिहा हुआ था। उसे चोरी के एक मामले में साढ़े तीन साल की कैद की सजा दी गई थी, जिसे उसने पूरा कर लिया है।