शिमला : शिमला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (एसआईयू) ने जिला शिमला के कुड्डू बैरियर से एक मादक पदार्थों के सप्लायर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
गत 7 जनवरी को शिमला पुलिस की एसआईयू ने तारा देवी में एक एचआरटीसी बस में चिरगांव निवासी मनोज कुमार तथा रोहड़ू निवासी धीरेंद्र और कर्ण कुमार के कब्जे से 23.80 ग्राम हेरोइन / चिट्टा बरामद किया था। उनके खिलाफ पीएस वेस्ट में एनडी एंड पीएस एक्ट की धारा 21, 29 के तहत दर्ज किया गया था।
इनसे पूछताछ व मोबाइल खंगालने के बाद शिमला पुलिस ने बैकवर्ड लिंकेज पर कार्यरत नवदीप नेगी @राहुल निवासी रोहड़ू, जिसने उन्हें मादक पदार्थ आपूर्ति की थी, को भी ने कुड्डू बैरियर से गिरफ्तार किया । उसे एंड पीएस एक्ट की धारा 29 के तहत गिरफ्तार किया गया है। अब पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अन्य लोगों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।