शिमला : शिमला पुलिस ने एपल फ्रॉड के आरोपी को सहारनपुर से गिरफ्तार किया है।
अभियुक्त मोहम्मद सहजाद पुत्र जहूर निवासी गांव गादेवड़, पीओ जटोवाला तहसील एवं थाना बेहट, जिला सहारनपुर (उ.प्र.) को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी एएसआई रमेश और उनकी टीम एचसी सुदेश, कांस्टेबल मनोहर और संजय ने की।
आरोप है कि मोहम्मद सहजाद ने जेसीओ , ठियोग से सहारनपुर (उ.प्र.) के लिए सेब की पेटियां लादी, लेकिन इन की पेटियों (बॉक्स) को देहरादून में बेच दिया। ऐसे में उसने आवेदक से 9 लाख रुपये की ठगी की। उसे गिरफ्तार कर ठियोग लाया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर तथ्यों को जुटाने का प्रयास कर रही है।
भट्टाकुफर मार्ग पर गड्ढा पड़ने की भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने उपायुक्त को सौंपी रिपोर्ट
22 नंवबर को हुई थी भट्टाकुफर सड़क में गडढा पड़ने की घटना शिमला : राजधानी शिमला के भट्टाकुफर में सड़क...
Read more









